महत्वपूर्ण बातें

क्या करें

  • 1. यात्री अपना पंजीकरण अवश्य करायें।
  • 2. चिकित्सा प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आयें तथा बेस कैम्प सिंहगाड़ में स्वास्थ्य जांच अवश्य करायें। पूर्णतया स्वस्थ होने पर ही यात्रा करें।
  • 3. अकेले यात्रा न करें केवल साथियों के साथ ही यात्रा करें।
  • 4. चढाई धीरे धीरे चढे सांस फूलने पर वहीं रूक जायें।
  • 5. छाता, बरसाती, गर्म कपडे़, गर्म जूते, टार्च एंव डण्डा अपने साथ अवश्य लायें।
  • 6. प्रशासन द्वारा निर्धारित रास्तों का ही प्रयोग करें।
  • 7. किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हेतू निकटतम कैंप में सम्पर्क करें।
  • 8. सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  • 9. दुर्लभ जड़ी बूटियों एंव अन्य पौधो के संरक्षण में सहयोग करें।
  • 10. इस यात्रा को पिकनिक अथवा मौजमस्ती के रूप में न लें व केवल भक्तिभाव एंव आस्था से ही तीर्थ यात्रा करें।
  • 11. किसी भी प्रकार का दान अथवा चढ़ावा केवल ट्रस्ट के दान पात्रों में ही डालें।
  • 12. यात्री  मास्क तथा सेनिटाइज़र  साथ लाएं | 
  • 13. कोविड-19 नियमों  का पालन करें | 

क्या न करें

  • 1. सुबह 6 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद बेस कैम्प सिंहगाड़ से यात्रा न करें।
  • 2. बिना पंजीकरण एंव चिकित्सकीये रूप से फिट न होने पर यात्रा न करें।
  • 3. अपने साथियों का साथ न छोड़े, जबरदस्ती चढाई न चढें़ व फिसलने वाले जूते न पहने यह घातक हो सकता है।
  • 4. किसी भी प्रकार के शॉर्ट कट का प्रयोग न करें।
  • 5. खाली प्लास्टिक की बोतलें एंव रैपर इस्यादि खले में न फंेके बल्कि अपने साथ वापिस लाकन कूड़ादान में डाले।
  • 6. जड़ी बूटियों एंव दुर्लभ पौधों से छेड़ छेड़ा न करें।
  • 7. किसी भी प्रकार के नशाले पदार्थो मांस मदिरा इत्यादि का सेवन न करें। यह एक धार्मिक यात्रा है हसकी पवित्रता का ध्यान रखें।
  • 8. श्री खण्ड महादेव की पवित्र चटान पर किसी भी प्रकार का चढ़ावा अथव त्रिशूल इत्यादि लगाने के लिये न चढें़। पवित्र चटटान अत्यन्त पावन शिवलिंग का स्वरूप है। इसके उपर पैर रखकर इसकी पवित्रता नष्ट न करें।